अगर आप केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट पेश किया गया था, जिसमें किसानों को कई सौगातें दी गईं। जहां किसानों को दी गई सौगातें से किसान खुश तो है लेकिन वह इस बात को लेकर अभी भी नाराज हैं कि उनकी किस्त की राशि नहीं बढ़ाई गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को ₹6000 की वार्षिक राशि प्रदान करती है, जिसे बजट प्रस्तुत करने के दौरान बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन उस राशि को बढ़ाया नहीं गया।
इस बार इतने किसानों को मिलेगी (This time so many farmers will get)
बजट के दौरान किसानों के लिए वार्षिक राशि तो नहीं बढ़ाई गई परंतु इस दौरान उत्तर प्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया गया है। बता दें कि इस बार जब उत्तर प्रदेश के किसानों को 13वीं किस्त दी जाएगी। तो इस बार किसानों की संख्या ज्यादा होगी। दरअसल 12वीं किस्त में उत्तर प्रदेश के करीब एक करोड़ 82 लाख किसानों को राशि प्रदान की गई थी। वहीं इस बार उत्तर प्रदेश के करीब 15 से 20 फीसदी ज्यादा किसानों को 13वीं किस्त प्रदान की जाएगी।
इस तिथि को जारी होगी किस्त (Installment will be released on this date)
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 13वीं किस्त जारी की जानी है। हालांकि इसकी राशि किसानों के बैंक अकाउंट में कब आयेगी इसको लेकर किसान काफी परेशान हैं। सूत्रों और तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 13वीं किस्त 10 फरवरी तक जारी की जा सकती है। हालांकि अभी तक किस्त जारी होने की तिथि को लेकर कोई भी अधिकारिक सूचना नहीं आई है।
2.2 लाख करोड़ रूपये की राशि निवेश का ऐलान (Announcement of investment of Rs 2.2 lakh crore)
संसद में बजट के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में निवेश किया गया है। जानकारी के मुताबिक संसद में इस बार नए बजट में वित्त मंत्री ने 2.2 लाख करोड़ रूपये के निवेश का ऐलान किया गया है। इस निवेश के ऐलान से किसान बेहद खुश हैं और वे अब 13वीं किस्त जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें –
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।