Budget 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट विरोधियों को भी भाया, जानें बजट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बिल्कुल आसान भाषा में

Share This Post

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को 2023-24 के लिए संसद में केंद्रीय बजट पेश किया। वित्त मंत्री के रूप में उनका यह 5वां बजट है, जबकि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने इसे ‘अमृत काल’ में यह पहला बजट बताया है। साथ ही निर्मला सीतारमण ने शिक्षा जगत, रोजगार, कौशल विकास और उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए कई बड़ी एवं अहम घोषणाएं कीं। बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है।

तो आइए जानते है बजट 2023 के बारे में उन बड़ी बातों को जो हमारे जानकारी के लिए अति आवश्यक है…

टैक्स में लोगों को मिली बड़ी छूट 

मोदी सरकार ने अपने बजट 2023 में टैक्स देने वाले लोगो को बड़ी सौगात देते हुए नई कर (Tax) व्यवस्था में 7 लाख तक की आय टैक्स फ्री (करमुक्त) कर दी है। ऐसे में अब 7 लाख तक सालाना कमाने वालों को कोई कर (TAX) नहीं देना होगा। इसके अलावा 3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को भी टैक्स में छूट दी जाएगी। वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी।

ऐसा होगा नया टैक्स स्लैब्स

व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपए तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी।

महिला और वरिष्ठ नागरिकों को राहत

महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी, इस योजना के तहत महिलाएं 2 साल तक 2 लाख रुपये का निवेश कर सकेंगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा।

वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी।

युवाओं के रोजगार के लिए बड़े ऐलान

युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करेगी। जिसमें

युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे।

740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) की पढ़ाई के लिए देश में तीन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस खुलेंगे।

बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा। 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।

कृषि, लघु उद्योग और स्टार्टअप को मदद

कृषि के अलावा अन्य वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 21 फीसदी से घटाकर 13 प्रतिशत कर दी गई है।

वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी।

गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।

युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाएगी।

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।

ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

एमएसएमई (MSME) के लिए क्रेडिट गारंटी-कॉरपस में 9000 करोड़ रुपये डाले गए।

रेलवे और पर्यटन को लेकर बड़े ऐलान

2.40 लाख करोड़ का पूंजीगत प्रावधान रेलवे के लिए किया गया है।

50 अतिरिक्त एयरपोर्ट, हेलिपैड, वाटर एयरोड्रोम का नवीनीकरण किया जाएगा।

बजट की अन्य महत्वपूर्ण बड़ी बातें

राज्यों को 50 साल का ब्याज मुक्त कर्ज 1 वर्ष के लिए बढ़ाया।

पैन कार्ड अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा।

अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।

सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया।

देश के सभी शहरों और कस्बों में सेप्टिक टैंक और सीवरों की 100% सफाई मशीन से की जाएगी।