SCHOOL NEWS : यूपी और बिहार के बाद आज इन राज्यों में भी खुले स्कूल, जाने आपके राज्य और शहर में बंद रहेंगे या खुलेंगे स्कूल ?

Share This Post

उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों ने सर्दी का असर कम होते ही बड़े लंबे समय बाद फिर से स्कूल खोले जाने की घोषणा की है। वहीं अभी भी कई राज्यों में बर्फबारी और बारिश की वजह से अलर्ट है। इन सब के बावजूद शासन और प्रशासन ने राज्यों में स्कूल खोले जाने का आदेश जारी किया है। स्कूल बंद रहने से विद्यार्थियों का सिलेबस भी काफी पीछे छूट गया है। वहीं कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं भी नजदीक हैं। आइए जानते हैं कि आपके राज्य में क्या है स्कूलों का हाल……..

राजस्थान में आज खुले स्कूल (Schools open today in Rajasthan)

मौसम विभाग के अलर्ट और बढ़ती ठंड के चलते राजस्थान में बच्चों की स्कूलों की छुट्टियां और बढ़ा दी गई थीं। हालांकि इसके बाद सर्दी का प्रभाव कम होने पर राजस्थान में भी फिर से स्कूल खोले जा रहे हैं। बता दें कि राजस्थान में नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूलों में अवकाश था। जिसे आज 23 जनवरी को निष्क्रिय कर दिया गया है। स्कूल फिर से खुलने से बच्चे भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश और दिल्ली में खुले स्कूल (Schools open in Uttar Pradesh and Delhi)

उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में शीतलहर की छुट्टियों के बाद फिर से स्कूल खोल दिए गए हैं। जारी सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश में कक्षा 8वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। वहीं कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल भी पूर्व निर्धारित समयानुसार ही चलेंगे। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में भी लंबी छुट्टियों के बाद 16 जनवरी से स्कूल खोले जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश और दिल्ली के साथ बिहार और राजस्थान में भी स्कूलों की छुट्टियां खत्म हो गई हैं।

हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में भी खुले स्कूल (Schools also opened in Haryana, Punjab and Chandigarh)

लंबी छुट्टियों के बाद अब एक बार फिर हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में स्कूल दोबारा शुरू कर दिए गए हैं। जहां हरियाणा में, पंजाब और चंडीगढ़ में 21 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। आदेश की समय सीमा समाप्त होने के बाद अब स्कूल दोबारा खोले जा रहे हैं। हालांकि सर्दी से बचकर विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा।

 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।