मौसम के बदले मिजाज ने ठंड के पारे को और ज्यादा कम कर दिया है। मौसम में जैसे ही फिर से परिवर्तन आया तो कई राज्यों में बच्चों को देखते हुए स्कूल की छुट्टियां फिर से बढ़ा दी गईं। वहीं कई राज्यों में स्कूल की छुट्टियां आज खत्म हो गई हैं। अब उन राज्यों में भी आज से स्कूल खुल गए हैं। हालांकि जिन राज्यों में स्कूलों की खोला जा रहा है, वे स्कूल अब बदले हुए समय के हिसाब से खोले जायेंगे। यानी की मौसम को देखते हुए विद्यार्थियों का स्कूल का टीम टेबल चेंज कर दिया गया है। आइए जानते हैं अभी भी किन राज्यों में है स्कूलों में छुट्टियां और किन राज्यों में खुले स्कूल……
उत्तर प्रदेश और दिल्ली में खुले स्कूल (Schools open in Uttar Pradesh and Delhi)
उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में शीतलहर की छुट्टियों के बाद फिर से स्कूल खोल दिए गए हैं। जारी सूचना के अनुसार अब उत्तर प्रदेश में कक्षा 8वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। वहीं कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल भी पूर्व निर्धारित समयानुसार ही चलेंगे। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में भी लंबी छुट्टियों के बाद 16 जनवरी से स्कूल खोले जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश और दिल्ली के साथ बिहार और राजस्थान में भी स्कूलों की छुट्टियां खत्म हो गई हैं।
हरियाणा में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां (Extended school holidays in Haryana)
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद हरियाणा सरकार काफी सतर्क होती हुई नजर आ रही है। दरअसल मौसम विभाग ने जैसे ही अलर्ट जारी किया वैसे ही हरियाणा सरकार ने मौसम की जानकारी लेते हुए राज्य में स्कूलों की छुट्टियां फिर से बढ़ा दीं। बता दें कि अब हरियाणा में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि इससे पहले हरियाणा में 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश था। परंतु मौसम विभाग के अलर्ट के बाद हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों को 21 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं इस दौरान बोर्ड की यानी की कक्षा दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं यथावत चलती रहेंगी।
पंजाब और चंडीगढ़ में फिर बढ़ी छुट्टियां (Holidays increased again in Punjab and Chandigarh)
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पंजाब और चंडीगढ़ में फिर से छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान किया गया है। पंजाब और चंडीगढ़ में अब कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं बदले हुए समय के अनुसार ही चलेंगी। इससे पहले यहां 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया था।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें –
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।