Exam Warning : परीक्षा में चीटिंग करना पड़ेगा महंगा, 10 साल तक नहीं दे सकेंगे कोई भी परीक्षा 

Share This Post

देश में लगातार भर्ती परीक्षाओं में नकल और परीक्षा रद्द को लेकर अब सरकार नकेल कस रही है। देश में कई बार परीक्षा में नकल होने की वजह से परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। नकल की वजह से लगातार रद्द होती परीक्षाओं को रोकने के लिए अवसर का बड़ा कदम उठाया सरकार के इस कदम के बाद भारतीयों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और यह कार्रवाई ऐसी कार्रवाई होगी जिससे अभ्यर्थी नकल करने से पहले सौ बार सोचेंगे। तो आइए जानते हैं नकल करने वाले अभ्यर्थियों पर किस प्रकार की होगी कार्रवाई…..

10 साल तक नहीं दे पाएंगे परीक्षा (Will not be able to give exam for 10 years)

किसी भी भर्ती परीक्षा में अगर कोई अब अभ्यर्थी नकल करता है, तो उसके लिए अब सख्त कार्रवाई होगी। दरअसल अगर कोई अभ्यर्थी किसी भर्ती परीक्षा में नकल करते हुए पाया जाता है, तो उसे अगली 10 साल की किसी भी भर्ती परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा। यानी की नकल करने वाले अभ्यर्थी को आगामी 10 साल तक भर्ती परीक्षा के लिए बैन कर दिया जायेगा।

उत्तराखंड सरकार ने दिए निर्देश (Uttarakhand government gave instructions)

उत्तराखंड सरकार परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थी को आगमी 10 साल के लिए किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए बैन करने की तैयारी में है। राज्य CMO के बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थियों को 10 साल तक किसी भी भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं होने दिए जाने के निर्देश दिए हैं। दरअसल पिछले कुछ महीनों में राज्य में पेपर लीक के कई मामले सामने आने के बाद सरकार ने नकल विरोधी कानून में यह प्रावधान लाने जा रही है।

पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई थी नकल (cheating in patwari recruitment exam)

उत्तराखंड में पिछले हफ्ते उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक हो गया था। जिसके कारण अब उत्तराखंड सरकार नकल रोकने के लिए कानून बनाने की तैयारी में है। जिसमें अब अभ्यर्थियों को नकल करना बहुत भारी पड़ेगा। फिलहाल यह कानून उत्तराखंड सरकार ही लागू करने की तैयारी में है।

 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।