UP Electricity Rates : उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं की परेशानियां अब और बढ़ने वाली हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं पर अब बिजली की मार पड़ने वाली है। आपको बता दें कि अब उत्तर प्रदेश में जल्द ही बिजली की दरें बढ़ने वाली हैं। बिजली दरें बढ़ने की खबर से उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ता काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। पहले ही प्रदेश के बिजली उपभोक्ता महंगी बिजली दरों से परेशान हैं। वहीं अब फिर से बिजली की दरें बढ़ने की खबरों से बिजली उपभोक्ता परेशान हो गए हैं। आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में कितनी बढ़ने वाली हैं बिजली की दरें…..
23 फीसदी तक बढ़ने वाली हैं बिजली दरें (Electricity rates are going to increase by 23 percent) –
उत्तर प्रदेश में फिर से बिजली की दरें बढ़ने वाली हैं। इन दरों के बढ़ने से प्रदेश के बिजली उपभोक्ता काफी नाराज हैं। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें 18 से 23 फीसदी तक बढ़ाई जा सकती हैं। औद्योगिक बिजली की दरों में 16 फीसदी और कृषि बिजली की दरों में 10 से 12 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव है। उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ता लगातार बढ़ती बिजली की दरों को लेकर काफी चिंतित हैं। उनका कहना है कि अगर फिर से बिजली की दरें बढ़ाई जाती हैं, तो उनकी रोजी रोटी पर भी संकट के बदल मंडराने लगेंगे।
योगी सरकार पर टिका है पूरा फैसला (The whole decision rests on the Yogi government) –
उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें फिर से बढ़ने का पूरा फैसला अब योगी सरकार के ऊपर गई। दरअसल बिजली कंपनियों ने उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग में वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) दाखिल किया है। जहां उन्होंने प्रदेश में बिजली की दरें 18 से 23 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। अगर योगी सरकार इस प्रस्ताव पर मुहर लगा देती है, तो उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बिजली की दरें बढ़ जाने से प्रदेश की जनता काफी नाराज होगी।
इस प्रकार बढ़ेंगी बिजली की दरें (Electricity rates will increase in this way) –
अगर योगी सरकार प्रदेश में बिजली दरें बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा देती है, तो प्रदेश में बिजली की दरें 18 से 23 फीसदी तक बढ़ जाएंगी। बिजली कंपनियों ने घरेलू ग्रामीण बिजली उपभोक्ता और शहरी बिजली उपभोक्ता पर अलग अलग बिजली की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।
* प्रस्ताव के मुताबिक घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट बिजली की दरें (पहली 100 यूनिट) 3.50 रूपये से बढ़ाकर 4.35 रूपये करने का प्रस्ताव है। वहीं 300 यूनिट से अधिक होने पर घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 5.50 रूपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 7 रूपये प्रति यूनिट करने की तैयारी है।
* प्रस्ताव के मुताबिक शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरें अलग होंगी। जहां शहरी बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरें 300 यूनिट से अधिक यूनिट बिजली जलाने पर 6.50 रूपये पैसे प्रति यूनिट से बढ़ाकर 8 रूपये प्रति यूनिट कर दी जायेंगी।
इसी तरह की अप्डेट्स आपको हम देते रहते हैं Bakaitee.com पर, बाकी टेलीग्राम चैनल जॉइन कर लीजिएगा जिससे आपको खबरों का नोटिफिकेशन भी आपको मिलता रहे।