कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली कांस्टेबल (GD CONSTABLE) की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को गेट पर ही रोक लिया गया। अभ्यर्थी गेट के अंदर जाने की मन्नते करते रहे, लेकिन उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। सेंटर के अंदर प्रवेश ना मिलने से निराश अभ्यर्थी व्यवस्था को कोसते हुए नजर आए। अभ्यर्थियों ने कहा कि इस प्रकार की गलन और ठिठुरन भरी सर्दी में जब हम दूर-दूर शहरों से आए हैं, वैसे में हमें सेंटर के अंदर प्रवेश नहीं दिए जाने से व्यवस्था का असली रूप निकल कर के आया है। साथ ही व्यवस्था से नाराज़ अभ्यर्थियों ने उच्चाधिकारियों तक इसकी शिकायत करने की भी बात कही। आइए जानते हैं कि आखिर एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD CONSTABLE) की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को सेंटर जाने से क्यों रोका गया…..
इस कारण नहीं मिला अभ्यर्थियों को प्रवेश (Because of this the candidates did not get admission)
एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD CONSTABLE) की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को गेट पर ही रोक लिया गया। हालांकि इसका कारण बताया गया कि अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर पर लेट थे। बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:00 से 10:00 तक आयोजित होती है। जहां अभ्यर्थियों को 8:30 बजे तक सेंटर पर पहुंचना होता है, उसके बाद अभ्यर्थी सेंटर में प्रवेश नहीं कर सकते। प्रयागराज के सीपी गौतम गवर्नमेंट स्कूल एंड इंटर कॉलेज कौशांबी रोड, झलवा- सेंटर 2 में अभ्यर्थी जब 8 बजकर 35 मिनट पर पहुंचे, तो उन्हें सेंटर के अंदर जाने से रोक लिया गया और उनकी परीक्षा छूट गई।
अभ्यर्थियों के कहा रेलवे और आयोग प्रशासन पर करो कार्रवाई (Candidates asked to take action on railway and commission administration)
अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर पर लेट पहुंचने के कारण पश्चिम परीक्षा देने से रोक दिया गया तो अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर कार्यवाही करनी है तो रेलवे प्रशासन पर करनी चाहिए या फिर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) पर कार्यवाही करनी चाहिए जिन्होंने इस प्रकार की व्यवस्था बनाई है। अभ्यर्थियों ने कहा कि रेलवे प्रशासन की वजह से वह परीक्षा सेंटर पर लेट पहुंचे उन्होंने बताया कि उनकी ट्रेन 12 घंटे लेट थी। अब इसमें परीक्षा सेंटर पर समय से कैसे पहुंच सकते थे।
भावुक नजर आए अभ्यर्थी (Candidates looked emotional)
एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD CONSTABLE) की परीक्षा छूटने पर अभ्यर्थी रेलवे प्रशासन और कर्मचारी चयन आयोग से नाराज तो नजर आए लेकिन इसके साथ ही साथ परीक्षा छूटने से परीक्षा सेंटर पर ही काफी भावुक दिखाई दिए। अभ्यर्थियों का कहना था कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की थी लेकिन रेलवे प्रशासन की वजह से उनकी सारी मेहनत बर्बाद हो गई इस दौरान कई अभ्यर्थियों की आंखों में आए आंसू इस बात का प्रमाण है कि रेलवे प्रशासन ने कई अभ्यर्थियों से उनका हक छीन लिया।