Khan Sir : खान सर को इस हीरोइन की है दीवानगी, बताया कौन है उनकी क्रश जिनपर आया दिल

Share This Post

Khan Sir : ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में अलग-अलग फील्ड के मशहूर लोग आते रहते हैं ये तो सबको पता ही है। कॉमेडी शो में जब खान सर (Khan Sir) की एंट्री हुई तो कपिल शर्मा के साथ उनकी दिलचस्प बातें हुईं। शो में खान सर के अलावा सिंगर अल्ताफ राजा, मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास, विवेक बिंद्रा और शब्बीर राजा भी गेस्ट बनकर पहुंचे थे और मजेदार बातें हो रहीं थी। इन बातों में ही कुछ ऐसा सामने आया जो आपको चौका देगा। आइये बताते हैं क्या है पूरी बात…

कपिल शर्मा ने गेस्ट से कई दिलचस्प बातें कीं और सवाल किए जिसकी झलक शो के लेटेस्ट प्रोमो में भी दिखाई दे रही है जिसे आप यूट्यूब पर देख भी सकते हैं। उन्होंने गोपाल दास से मोहब्बत को लेकर बातें कीं और खान सर की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों का खुलासा करते भी दिखे और यहीं आयी वो रोचक बात सामने जो जानकर आपकी आंखें भी फ़टी की फटी रह जाएंगी। उनकी बातचीत से पता चला कि खान सर रवीना टंडन के दीवाने हैं दिलचस्प बात यह है कि रवीना टंडन भी उन्हें फॉलो करती हैं।

रवीना टंडन बॉलीवुड की बड़ी मशहूर अभिनेत्रियों में अपना नाम शुमार कर चुकी हैं और अनेकों फिल्मों में अपनी अदाओं का लोहा मनवा चुकी हैं। वैसे खान सर को केवल पढ़ाई लिखाई की बातों के लिए जाना जाता है लेकिन अब उन्होनें अपनी ऐसी पोल खोली की आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। वैसे ये कोई बड़ी बात तो है नही लेकिन क्यों कि पढ़ाई लिखाई के अलावा भी तमाम बकैतियाँ जीवन में होती हैं।

बाकी ऐसी ही तमाम अप्डेट्स के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ना न भूलियेगा। जहां हम अनेकों अप्डेट्स आपतक लाते हैं जो बड़ी रोचक और मजेदार होती हैं। टेलीग्राम पर हमसे जुड़ने के लिए आप टेलीग्राम पर जाकर Bakaitee.com सर्च कर सकते हैं।