Rishabh Pant : रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं पंत, इस जगह लगी है गंभीर चोट

Share This Post

भारतीय क्रिकेटर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को घर जाते समय तड़के सुबह कर एक्सीडेंट हो गया। रिपोर्ट के माने तो पंत को झपकी लग जाने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि किस्मत के धनी पंत को सही समय में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद क्रिकेटर को देहरादून रेफर कर दिया गया। जहां भारतीय क्रिकेटर के दिमाग और रीढ़ की MRI की गई और उसका रिपोर्ट अब सामने आ गया है।

क्या आया रिपोर्ट में

रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत के दिमाग और रीढ़ की रिपोर्ट नॉर्मल (Normal) है। इसके अतिरिक्त उनके चेहरे पर भी चोटें आई थीं, ऐसे में उनकी प्लास्टिक सर्जरी भी की गई। वहीं दर्द और सूजन के चलते टखने और घुटने का एमआरआई (MRI) स्कैन शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है। इसके अलावा खबर की मानें तो पंत देहरादून के मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके घुटने के लिगामेंट की चोट का संदेह जताया है। हालांकि ऋषभ पंत की हालत अभी अच्छी है।

BCCI की मेडिकल टीम करेगी इलाज

खबरों के अनुसार ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई भेजा जा सकता है। जहां BCCI की मेडिकल टीम उनके लिगामेंट का इलाज करेगी। दरअसल आने वाले समय में भारत को कई सारे अहम क्रिकेट खेलने है, ऐसे में बोर्ड (BCCI) पंत के इलाज में कोई ढील बरतना नहीं चाहता है। टीओआई (TOI) की रिपोर्ट के अनुसार, “ऋषभ पंत के लिगामेंट का इलाज अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम करेगी। बीसीसीआई के डॉक्टर देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों के संपर्क में हैं।”

इलाज के लिए जा सकते विदेश

खबर की माने तो मैक्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करके पंत मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है। कहां BCCI की मेडिकल टीम मुंबई में ही उनके लिगामेंट की जांच करेगी। अगर चोट ज्यादा आई रहेगी तो इलाज के लिए विदेश भी भेजा जा सकता है। लिगामेंट में इंजरी होने पर जख्म भरने में बहुत समय लग जाता है।