Rishabh Pant Accident : धवन की बात मानते तो बच जाते पंत, 2 साल पहले ही किया था सचेत, देखें वायरल वीडियो

Share This Post

30 दिसंबर की सुबह भारतीय क्रिकेट जगत को ऐसे खबर दी, जिसने सभी स्तब्ध हो गए। भारतीय मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज का कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वो पूरी तरह चोटिल हो गए। दरअसल, नए साल को मनाने के लिए पंत अपनी मां के पास रुड़की यानी घर जाकर सरप्राइज देना चाहते थे, लेकिन अपना सोचा हुआ कहां होता है, रास्ते में रुड़की के पास ही पंत की कार का खौफनाक एक्सीडेंट हो गया। राहत की बात यह है कि पंत खतरे से बाहर है। पंत के एक्सीडेंट के बाद एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें धवन पंत को कार चलाने को लेकर एक खास सलाह दी थी।

धवन ने दी थी सलाह 

पंत के एक्सीडेंट के दौरान घटी घटनाएं इलाके के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। जिसके फुटेज से पता चला है कि पंत की कार की रफ्तार भी काफी तेज थी। जाहिर तौर पर तेज रफ्तार वाहन हादसे की वजह बनते रहे हैं, पंत के साथ भी कुछ यही हुआ। इस एक्सीडेंट के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर पंत और धवन का एक खूब वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पंत धवन से एक सलाह मांगते है, धवन ने कहां गाड़ी थोड़ा आराम से चलाया कर।धवन की ये सलाह सुनकर पंत भी शर्माते हुए हंसने लगे। धवन की हिदायत और पंत की प्रतिक्रिया से लगता है कि स्टार विकेटकीपर तेज रफ्तार ड्राइविंग करते रहे हैं। यह वायरल वीडियो आईपीएल (IPL) 2020 सीजन का है, जब दोनों दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे।

मरते-मरते बचे पंत

30 दिसंबर सुबह लगभग 5.30 बजे रुड़की के पास ऋषभ पंत कार हादसे का शिकार हुए। वह दिल्ली से रुड़की अपने घर खुद कार चलाते हुए जा रहे थे। फिर अचानक उन्हें हल्की सी झपकी लगी और चंद सेकेडों में उनकी गाड़ी सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई और कई खंभों से टकराकर गई, जिसमें आग लग गई। साथ ही नींद के अलावा पंत की गाड़ी की रफ्तार भी इस हादसे की वजह बनी। हालांकि, ये पंत और और उनके चाहने वालों की खुशकिस्मती रही कि वो इस दुर्घटना में सही सलामत रहे। इसमें पंत ने भी हिम्मत दिखाई और खुद शीशा तोड़कर गाड़ी से बाहर निकाले, जिसके बाद कुछ लोगों ने उनकी मदद कर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि डॉक्टरों के अनुसार पंत अभी सही सलामत है।