Happy New Year 2023 : नए साल पर गलती से भी न करें ये काम, खुशी की जगह मिल जाएगा गम

Share This Post

2022 कुछ समय बाद ही जाने वाला है, ऐसे में है न्यू ईयर (New Year) के स्वागत के साथ साथ व्हाट्सएप पर विश करने के मैसेज की बमबारी थोड़ी देर में शुरू होने वाली है।इस खास मौके पर हर कली गूगल के जरिये उन शानदार मैसेज को ढूंढता है जिससे वो अपनों को खुश कर सके, उनका आशीर्वाद ले सके या फिर उनके दिल को छू सके। लेकिन इस दौरान आपको सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि को द्वारा भेजे गए कुछ ऐसे संदेश आपके प्रियजनों को खुश करने की बजाय नाराज कर सकते हैं, तो आइए जानते है कि इस खास मौके पर किन चीजों से दूर रहे।

New Year पर प्यार का इजहार न करें

मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं और उससे प्यार करने का इजहार करना चाहते है तो न्यू ईयर के दिन बचे। क्योंकि न्यू ईयर (New Year) पर आई लव यू का मैसेज (I Love You) आपके रिश्ते को पटरी से उतार सकता है। न्यू ईयर इवेंट या पार्टी में भी ब्वॉयफ्रैंड या गर्लफ्रैंड से डेटिंग के लिए मिलते हैं तो उस दिन को इंज्वॉय करे न कि प्यार का इजहार करें। नए साल पर ऐसे अचानक प्यार का इजहार रिश्ते को पटरी से उतार सकता है और आपके इस यादगार दिन पर पानी फेर सकता है।

न्यू ईयर पर पुरानी बातें न खोले

मनोवैज्ञानिकों की राय है कि अगर आपका किसी के साथ रिश्ते सही नहीं चल रहे हैं, तो न्यू ईयर (New Year) पर आप उससे रिश्ते के लिए हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज या विश भेज सकते हैं। लेकिन ध्यान रखे कि मैसेज के साथ ही रिश्तों में आई कड़वाहट या खटास की वजहों को लेकर चर्चा न करें और पुरानी बातों को करने से बचें। न ही खुद को या सामने वाले को आपसी लड़ाई के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए सही गलत साबित करने की कोशिश करें।

हालात को देखकर करें विस (wish)

हाल ही में अगर आपका कोई दोस्त, रिश्तेदार, ब्वॉयफ्रैंड या गर्लफ्रैंड किसी दुर्घटना से गुजरा है, उसकी नौकरी छूट गई है या उसके परिवार में किसी की मौत हुई है, तो फिर उसे न्यू ईयर (New Year) का मैसेज कतई न भेजें। क्योंकि आज द्वारा भेजा गया मैसेज उसके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की बजाय आपके प्रति कड़वाहट बढ़ा सकता है। ऐसे में उसे फोन कर लेना, उसकी मदद करने के पेशकश रखनी चाहिए या उसके दर्द को बांटना ज्यादा बेहतर है।

अनजान को ना भेजे मैसेज

अगर आप किसी व्यक्ति से लंबे समय से नहीं मिले हैं या नहीं जानते हैं कि वो इस वक्त कहां और किस हालात में है तो भी उसे सीधे हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year) का मैसेज भेजना ठीक नहीं है। क्योंकि कोरोना (Covid-19)के दो सालों और फिर मंदी की आहट में लोगों की आर्थिक मानसिक और शारीरिक स्थिति पर बुरा प्रभाव डाला है। ऐसे में उसे न्यू ईयर (New Year) का विश करना उलटा साबित हो सकता है, क्योंकि किसी को मुश्किल वक्त में ऐसे शुभकामना संदेश नहीं सुहाते है।