ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के नाम की आय दिन चर्चा होती रहती है। आज सुबह ऋषभ पंत एक कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिससे उन्हें सिर, पैर और पीठ पर गंभीर चोट आई। पंत के एक्सीडेंट की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमी ने पंत के जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे है। इसी बीच उर्वशी रौतेला ने भी इंस्टा पर पोस्ट खूब वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने लिखा है….Praying। हालांकि उर्वशी अपने पोस्ट की वजह से यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं, लोग उनके पोस्ट को लेकर उन्हें ट्रोल करते हुए ‘नागिन’ कह रहे हैं।
उर्वशी ने इंस्टा पर किया पोस्ट
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की। हालांकि इस पोस्ट के कैप्शन (Caption) में पंत का नाम नहीं लिखा है, लेकिन कुछ ह्वाइट हार्ट और बर्ड इमोजी के साथ लिखा… Praying। हालांकि सोशल मीडिया का कहना है कि उर्वशी ने ये पोस्ट ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने के लिए ही किया है। ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद अचानक इस तरह का पोस्ट करना, कहीं न कहीं बताता है कि उर्वशी के दिल में पंत को लेकर बहुत कुछ है।
कुछ यूजर्स ने उर्वशी को किया ट्रोल
इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने रौतेला को ट्रोल करना शुरू किया दिया। कई लोग उर्वशी को उनकी फोटो के लिए ट्रोल किया। एक ने उर्वशी के लुक को लेकर लिखा है- ”नागिन हो क्या?”
एक यूजर ने उर्वशी के पोस्ट पर लिखा- ”इधर ऋषभ का एक्सिडेंट हुआ पड़ा और तुझे सजने की पड़ी है।” कुछ ऐसा ही एक तीसरे यूजर भी लिखा ”नागिन”उर्वशी रौतेला।