Rishabh Pant Accident: कार हादसे में बुरी तरह घायल हुए पंत, सामने आई एक्सीडेंट की बड़ी वजह

Share This Post

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्‍ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया। रुड़की इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया है। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मादपुर जल के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई, पंत बुरी तरह चोटिल हो गए।

घर लौटते समय हुआ एक्सीडेंट

दिल्ली से घर लौटते समय दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें पंत बुरी तरह से घायल हो गए। पंत को इलाज के लिए देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल लाया गया। लेकिन बाद में दिल्ली रेफर कर दिया गया

खुद चला रहे थे कार

दरअसल पंत दिल्ली से अपने घर अकेले कार से जा रहे थे। आज सुबह में कार चाहते हुए पंत को झपकी आ गई और वो खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए। ऋषभ की कार एक रेलिंग से टकरा गई थी और उसमे आग लग गई। इस दौरान कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इससे पहले ऋषभ कार से निकल गए थे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आग पर बहुत ही मुश्किल से काबू पाया गया।

पैर व पीठ में लगी है भयंकर चोट

ऋषभ पंत के सिर ,पीठ और पैर में चोटे आई हैं । पैर तो फैक्चर भी बताया जा रहा है। हालांकि जल्द आधिकारिक बयान आने का इंतेजार अब किया जा रहा है। हादसे में ऋषभ पंत की कार जलकर राख हो गई है।

उत्तराखंड के सीएम का बयान

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है। उन्होंने कहा, ”जरूरत पड़ी तो ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट किया जाएगा. जरूरत के हिसाब से सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. उनके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी।”