Heeraben Modi : मां की वो सीख जिसे मोदी आज तक नहीं भुला पाए , जानें क्या है वो अद्भुत ज्ञान

Share This Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 उम्र में अहमदाबाद से यूएन अस्पताल में निधन हो गया। पीएम मोदी ने मां के निधन का समाचार सोशल मीडिया के जरिया दिया। इससे पहले पीएम की मां के अच्छी सेहत के लिए देशभर में यज्ञ और पूजा-अर्चना की जा रही थी। मां के चले जाने से भावुक पीएम नरेंद्र मोदी ने 100वें जन्मदिन का वो किस्सा सुनाया, जब मां हीराबेन ने पीएम को एक सीख दी थी।

मां तो मां होती है

कहते है न सबका प्यार एक तरफ, मां का प्यार एक तरफ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां से खास लगाव था। मोदी अपने मां से मिलने से मिलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते थे, वे किसी न किसी मौके पर मां से मिलने अहमदाबाद पहुंच जाया करते थे। इस दौरान वे कभी मां के हाथ से रोटी खाते, तो कभी मां को अपनी हाथ से खाना खिलाते। लेकिन कहते है जो दुनिया में आया है वो एक न एक दिन दुनिया छोड़कर भी जायेगा। 30 दिसंबर को मोदी की मां हीराबेन दुनिया को अलविदा कह गई। उनके निधन की सूचना पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके दी।

मां की वो सीख जो मोदी आजतक नही भूले

अपनी मां के निधन की सूचना पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके दी। इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए अपने मां से जुड़ी एक किस्सा भी सुनाया। जब 100वें जन्मदिन पर उनकी मां हीराबेन ने पीएम मोदी को सीख दी थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।”