Allahabad University: अल्टीमेटम हुआ खत्म, छात्र नेताओं ने बड़े आंदोलन को बुलाई आपात बैठक

Share This Post

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुए दंगों के खिलाफ अब छात्र संगठन विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने को तैयार हैं। दरअसल विश्वविद्यालय में भूतपूर्व छात्र के बैंक में जाने को लेकर गार्ड से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद विश्वविद्यालय में तैनात गार्डों ने ना सिर्फ उस भूतपूर्व छात्र बल्कि वहां शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे छात्रों पर भी लाठी-डंडे बरसा दिए। मामले ने इतनी तूल पकड़ी कि संसद में भी यह मामला उठाया गया। हालांकि इस पर जमीनी स्तर पर कोई भी कार्यवाही होती हुई नजर नहीं आ रही है। जिसके बाद अब विद्यार्थी बड़े आंदोलन को लेकर बैठक कर रहे हैं।

छात्रों ने बुलाई आपात बैठक (students called an emergency meeting)

जब पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा गार्डों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूर होकर छात्रों को छात्रसंघ भवन पर आपात बैठक बुलानी पड़ी है। आपको बता दें कि छात्र नेताओं ने सभी छात्र संगठनों को आज 11:00 बजे छात्रसंघ भवन पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। आज की आपात बैठक में छात्र नेता अपनी आगामी रणनीति तय करेंगे। साथ ही वह इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन और सुरक्षा गार्डों के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।

छात्रों ने की थी कार्रवाई की मांग (Students demanded action)

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों के ऊपर हुए अत्याचार को लेकर छात्रों ने पुलिस प्रशासन से विश्वविद्यालय प्रशासन और सुरक्षा गार्डों पर कार्यवाही की मांग की थी। छात्रों का आरोप था कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तह पर सुरक्षा गार्डों ने उनके ऊपर लाठी डंडे बरसाए और साथ ही कई राउंड फायरिंग भी सुरक्षा गार्डों के द्वारा की गई थी। हालांकि इस बात की पुष्टि कई वीडियोस के माध्यम से हो चुकी है, जिसमें यह साफ दिख रहा है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड छात्रों के ऊपर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं।

48 घंटे का अल्टीमेटम हुआ खत्म (48 hours ultimatum is over)

सुरक्षा गार्डों द्वारा छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर छात्रों ने पुलिस प्रशासन को उन सभी सुरक्षा गार्डों का लाइसेंस निरस्त किए जाने के साथ-साथ उन पर कार्यवाही के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी जब पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा गार्डों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई तो छात्र अब बड़े आंदोलन के लिए मजबूर हो गए हैं।

 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।