Covid New Variant : कोरोना का नया वैरिएंट भारत समेत पूरी दुनिया में मचाएगा तबाही! जानें कितना खतरनाक है ये नया वैरिएंट

Share This Post

कोरोना भारत समेत पूरी दुनिया में एक बार फिर से कहर बरपाने को तैयार है। हाल ही में चीन में मिले कोरोना का नया वैरिएंट हड़कंप मच दिया है। माना जा रहा है कि ये वैरिएंट काफी खतरनाक है। चीन की हालात इस वैरिएंट से काफी बदतर हो गया। आय दिन चीन में मरीजों की संख्या बढ़ ही रही है। ऐसे में लोगों के दिल व दिमाग में फिर से कोरोना का डर बैठ गया है।

कोरोना न्यू वेरिएंट ने मचाया चीन में तबाही

एक बार फिर कोरोना का नया वैरिएंट BF.7 ने चीन में दस्तक दे दिया है। WHO की रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना का नया वैरिएंट चीन में भीषण तबाही मचा रहा है। चीन में कोरोना के नए वैरिएंट के लगातार केश मिल रहे है। दिन प्रतिदिन यह रफ्तार बढ़ता ही जा रहा है। इस नए कोरोना वायरस ने चीन में तांडव मचाया हुआ है। रोजाना सैकड़ों लोगों की यहां मौत हो रही है। वहीं अस्पतालों में मरीजों की भीड़ हर दिन बढ़ती ही जा रही है।

कितना खतरनाक है न्यू वैरिएंट BF.7

एक्सपर्ट्स की माने तो कोरोना का यह नया वैरिएंट बहुत ही खतरनाक है। कोरोना एक्सपर्ट्स का कहना है कि, BF.7 वेरिएंट की आर वैल्यू 18 है। जिसका मतलब है कि इस वेरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति 18 लोगों तक वायरस को फैला सकता है। इसी के चलते कोरोना का यह नया वैरिएंट चीन में तेजी से अपने पांव पसार रहा है। अगर यह नया वैरिएंट पूरी दुनिया में फैलने में कामयाब हुआ तो एक बार फिर से भीषण तबाही देखने को मिल सकता है।

भारत में भी मिले इस वैरिएंट के मामले

हाल ही में भारत में BF.7 वैरिएंट (Corona New Variant BF.7) के 5 मामले सामने आए हैं। इन मामलों में से तीन मामले गुजरात के हैं, जबकि दो मामले ओडिशा से सामने आए हैं। ऐसे में लोगों को इस नए वैरिएंट से फिर डर सताने लगा है। कई लोगों का मानना है की भारत में कोरोना का तीसरी लहर दस्तक देने को तैयार है। लेकिन आपको जानकर खुशी होगी इस नए वैरिएंट का भारत में कम खतरा है।

क्यों है भारत को कम खतरा

कोरोना के ने वैरिएंट BF.7 का खतरा भारत को कम है।

दरअसल भारत में 90% आबादी को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। वहीं 18 साल से ज्यादा उम्र के 60% लोग बूस्टर डोज भी लगवा चुके हैं। इसके अतिरिक्त संक्रमण के कारण 70% ज्यादा आबादी हाइब्रिड इम्युनिटी हासिल भी कर चुकी है। इसलिए भारत अभी भी इस खतरे से बाहर है। लेकिन चीन में ऐसा नहीं है। वहां तो अभी पहली ही लहर शुरू हुई है।

नए वैरिएंट को मात देने के लिए सरकार के गाइडलाइन

कोरोना के इस नए वैरिएंट से बचने किए केंद्र सरकार ने कई गाइडलाइन जारी किए है-

• विदेश से आने पर होगी रेंडम सैंपलिंग,

• विशेषज्ञों की टीम दो दिन में रिपोर्ट देगी कि विदेश से आने वाले लोगों के लिए क्या जरुरी प्रोटोकॉल होना चाहिए

• जिस इलाकों में नए मरीज ज्यादा मिलेंगे, वे कलस्टर बनेंगे और आइसोलेशन भी बढ़ेगा

• राज्यों को कहा गया- भीड़भाड़ वाली जगह मास्क लागू करने पर करें।

• प्रोटोकॉल में होंगे जरुरी बदलाव।