अपने अतरंगी कपड़े, बोल्ड अंदाज और बेबाक जवाब के लिए पहचानी जाती उर्फी जावेद के लिए हर दिन कोई न कोई मुसीबत पैदा हो जाती है। कभी उर्फी जावेद अपनी अदाओं और अपने अतरंगी कपड़ों के लिए ट्रोल होती रहती हैं तो कभी उर्फी जावेद खुद अपने ही बयान के कारण फंसती हुई नजर आती हैं। लेकिन इस बार उर्फी जावेद डरी हुई दिखाई दे रही हैं। उर्फी जावेद को रेप करने की धमकी मिल रही हैं। आखिर कौन शख्स दे रहा है उर्फी जावेद को रेप करने और जान से मारने की धमकी और क्या दिया उर्फी जावेद ने उस व्यक्ति को जवाब ? देखिए पूरा मसला……
उर्फी जावेद को एक बार फिर मिली रेप की धमकी
बेवाक और बोल्ड आउटफिट के लिए मशहूर उर्फी जावेद इस बार ट्रोल का नहीं बल्कि धमकी मिलने का शिकार हुई हैं। ऊर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर जान से मारने तक से लेकर रेप करने तक की धमकी मिल रही हैं। उर्फी जावेद को एक शख्स ने फोन कर्क जान से मारने की धमकी देने के साथ साथ रेप करने की भी धमकी दी। इतना ही नहीं उस शख्स ने उर्फी जावेद को व्हाट्सएप पर भी कई तरह के उल्टे सीधे धमकी भरे मैसेज किए। जिसके बाद उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी के द्वारा लोगों को इसकी जानकारी दी।
उर्फी जावेद ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
अतरंगी कपड़ों और बेबाक जवाब के लिए पहचानी जाने वाली उर्गी जावेद ने रेप की धमकी देने वाले उस शख्स का स्क्रीनशॉट बेवाक जवाब के द्वारा सोशल मीडिया पर स्टोरी पर शेयर किया। जिसमें उर्फी जावेद ने बताया कि जिस शख्स ने मुझे धमकी दी है वह तीन साल पहले मेरा ब्रोकर था। अचानक इस शख्स ने मुझे मैसेज भेजना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं इस शख्स ने मैसेज भेजने के बाद उर्फी जावेद के कॉल करके रेप और जान से मारने की धमकी भी दी। इस प्रकार की घटनाएं सोशल मीडिया पर लगभग हर दिन घटती हैं। आखिर इस मुद्दे पर कार्रवाई कब की जायेगी।
इससे पहले भी मिल चुकी हैं उर्फी जावेद को धमकी
उर्फी जावेद को पहली बार धमकी मिली हो, ऐसा कहना संभव नहीं है, क्योंकि ये पहला मौका नहीं है जब ऊर्फी जावेद को रेप और जान से मारने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया और कॉल के माध्यम से उर्फी जावेद को रेप करने और जान से मारने की धमकी दी गई हैं। इस बार भी उर्फी जावेद ने ऐसे लोगों के को करारा जवाब दिया। उर्फी ने लिखा है कि वो इस समय भारत में नहीं है। अगर वो भारत में होती तो इस शख्स की शिकायत जरूर करती।