भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते वैसे ही पहले से खराब चल रहे हैं। वहीं एक पाकिस्तानी वेब सीरीज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। इस वेब सीरीज के आने के बाद भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तानी बेस्ड उस ओटीटी प्लेटफॉर्म को ही भारत में बंद कर दिया है, जिस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी वेब सीरीज रिलीज की गई है। आखिर ऐसा है क्या है उस वेब सीरीज में कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म को ही भारत में बंद कर दिया गया। आइए जानते हैं कौनसी है वो वेब सीरीज………
पाकिस्तान की इस सीरीज को किया गया बैन
भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान की ‘Sevak- The Confessions’ को बैन किया गया है। पाकिस्तान द्वारा 26 नवंबर को ‘Sevak- The Confessions’ का पहला एपिसोड रिलीज किया गया। पाकिस्तान की इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड उस तारीख को रिलीज किया गया, जिस तारीख को भारत में मुंबई हमला हुआ था। पाकिस्तान की यह वेब सीरीज उन घटनाओं पर बनाई गई है, जिसमें 1984 से लेकर 2022 तक का जिक्र है। इस वेब सीरीज में मालेगांव ब्लास्ट और ऑपरेशन ब्लू स्टार से लेकर बाबरी मस्जिद गिराए जाने, समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट समेत कई विवादित मसलों को शामिल किया गया है।
भारत सरकार ने इस कारण बैन की वेब सीरीज
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तानी वेब सीरीज सहित पाकिस्तानी ओटीटी को भी भारत में बैन कर दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कहना है कि इस पाकिस्तानी वेब सीरीज में तथ्यों को बहुत तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि ये वेब सीरीज़ भारत में अलगाववाद को बढ़ावा देने के मक़सद से बनाई गई है। इतना ही नहीं इस वेब सीरीज में सिखों को बिना पगड़ी के दिखाया गया है। इस प्रकार यह वेब सीरीज भारत में नफरत और दंगे फैलाने के मकसद से तैयार की गई है। अतः और भी अन्य कई कारणों से इस वेब सीरीज को भारत में पूरी तरह बैन कर दिया गया है।
ये प्लेटफार्म किए भारत सरकार ने बंद
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तानी वेब सीरीज ‘Sevak- The Confessions’ को भारत में बैन करने के साथ साथ पाकिस्तानी बेस्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी भारत में बैन कर दिया है। जानकारी के अनुसार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तान बेस्ड ओटीटी चैनल, Vildly Tv के वेबसाइट, दो मोबाइल ऐप, चार सोशल मीडिया हैंडल और एक स्मार्ट टीवी ऐप को भारत में पूरी तरह बैन कर दिया है।