बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी से फिल्मों में हास्य की प्रस्तुति देने वाले राजपाल यादव इस समय एक बड़ी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। अभिनेता राजपाल यादव पर एक छात्र को टक्कर मारने का आरोप है। इतना ही नहीं राजपाल यादव के खिलाफ छात्र द्वारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने का मामला भी सामने आया है। आखिर राजपाल यादव ने छात्र को क्यों मारी टक्कर ? क्या होगी राजपाल यादव के खिलाफ कार्रवाई ? ऐसे ही अनेक सवाल इस समय लोगों के मन में हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मसला क्या है? आखिर कहां से हुई है इस पूरे मामले की शुरुआत………
प्रयागराज में फिल्म की शूटिंग के दौरान मारी टक्कर
दरअसल यह मामला प्रयागराज का है। आपको बता दें कि राजपाल यादव प्रयागराज में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान एक सीन में राजपाल यादव को स्कूटर चलाना था। छात्र के अनुसार राजपाल यादव स्कूटर सही से नहीं चला पा रहे थे और इस दौरान वे स्कूटर सहित डिसबैलेंस हो गए। वहीं इस दौरान राजपाल यादव ने डिसबैलेंस होकर वहां पास ही में खड़े बालाबजी नाम के छात्र की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दरअसल विद्यार्थी उस समय विश्वविद्यालय बैंक रोड पर किताबें खरीद रहा था और इसी दौरान यह घटना घटी।
छात्र ने दर्ज कराई कर्नलगंज थाने में शिकायत
छात्र बालाजी ने बताया कि अभिनेता राजपाल यादव ने फिल्म शूटिंग के दौरान डिसबैलेंस होकर उन्हें टक्कर मार दी। इसका बाद जब छात्र ने इस बात का विरोध किया तो उल्टा हो गया। छात्र के विरोध करने पर यूनिट के लोगों के छात्र के साथ बदतमीजी की और छात्र के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार करते हुए उसकी पिटाई कर डाली। छात्र ने इस पूरे मामले की शिकायत पास ही के थाने कर्नलगंज थाने में दर्ज कराई है। इस शिकायत में छात्र ने यह भी कहा कि उसे जान से मारने तक की धमकी भी दी गई।
राजपाल यादव की टीम ने भी लगाया आरोप
इस मामले में नया मोड़ तो उस वक्त आया जब अभिनेता राजपाल यादव की टीम ने उल्टे छात्र के खिलाफ ही कर्नलगंज थाने में शिकायत दर्ज करा दी। राजपाल यादव की टीम ने शिकायत में लिखा कि यूनिट ने परमिशन के तहत हो रही फिल्म शूटिंग में बाधा डालने पर कर्नलगंज थाने में प्रतियोगी छात्र बालाजी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। आपको बता दें कि टीम ने छात्र पर शूटिंग का वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया और कहा की जब हमने वीडियो बनाने से मना किया तो वह हमारी टीम के साथ मारपीट करने लगा। फिलहाल इस मामले पर कार्रवाई जारी है।