RATION CARD : फ्री का आजकल जमाना ही चल रहा है जो फ्री में देता है उसको लोग पलकों पर बिठा लेते हैं, खैर फ्री फ्री वाली बकैती हम केवल इसलिए कर रहे हैं क्यों कि हम आपको Ration Card को लेकर एक चौचक अपडेट बताने वाले हैं और ये जो अपडेट हम आपको देंगे ये आपको 100 पैसे खुश कर ही देगी। बहुत हुई बकैती आइये अब बताते हैं फायदे वाली बकैती…
राशन कार्ड धारकों को मिल रहा चौचक वाला फायदा –
अगर आप राशन कार्ड के धारक हैं मतलब आपका राशन कार्ड बना है तो आपको भी ढेर सारे फायदे मिल रहे होंगे मतलब फ्री में गेंहूँ, चावल, वगेरह वगेरह तो एक और बड़ी बात जो आपको डगमग डगमग होने पर मजबूर कर वो यह कि अब कुछ और फ्री में मिलने वाला है, अब पूछिये क्या तो नीचे और पढ़िए…
सरकार बना रही फ्री में किराना देने की योजना –
किराना मतलब किराने की दुकान नहीं लेकिन सरकार (Government of India) एक तगड़ी तैयारी में है और ये तैयारी कोई आम तैयारी नहीं बल्कि ख़ास तैयारी है। केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकारें मिलकर लाभार्थियों को फ्री में किराने का सामान भी मुहैया कराने की सोच रही हैं…
कब तक आएगी ये वाली योजना –
अब एकदम से कुछ कह पाना मुमकिन नहीं लेकिन ये योजना जल्द ही संभवतः दिसंबर महीने में शुरू की जा सकती है। वैसे ये तमाम खबरों के मुताबिक है अभी हम आपको कुछ पुख्ता नहीं कह रहे लेकिन समय आने पर आपको आपके काम की हर उपडेट हम यहाँ जरूर देंगे।
1 thought on “RATION CARD : लेते हैं फ्री का सरकारी राशन तो मिलेगी एक और मुफ्त की चीज़, जान लीजिए फायदे वाली बात”